रिपोर्ट । ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर अवगत कराया था साथ ही नैनीताल के व्यापारी वर्ग, चालकों की परेशानी को देखते हुए हल निकालने की बात लिखी थी । जिसमें सरकार द्वारा विधायक की बात को मान लिया गया। यहाँ भाजपा के कार्यकताओं में इस बात को लेकर खुशी है। यहाँ बता दें। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में कोविड कर्फ्यू को 1 सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने छूटों को और बढ़ा दिया है। अब राज्य मंे बाजार सप्ताह में पांच की जगह 6 दिन खुलेंगे। बाजारों के खुलने का समय भी शाम पांच बजे से बढ़ाकर 7 बजे कर दिया गया है। वहीं पर्यटन नगरी मसूरी और नैनीताल के लिए इससे भी आगे बढ़कर रविवार को भी बाजार खुले रहेंगे, पर इसकी जगह यहां बाजारों को मंगलवार को बंद रहना होगा। वहीं कोचिंग और जिम सेंटर भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोला जाएगा।
प्रदेश सरकार के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में स्कूल, मॉल और सिनेमाघर अभी भी बंद ही रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नैनीताल और मसूरी के व्यवसायी पर्यटन नगरी होने के नाते और सप्ताहांत पर ही सैलानियों की आवक बढ़ने के कारण सप्ताहांत पर बाजारों को खोलने और सप्ताह के बीच किसी दिन बाजार खोलने की मांग कर रहे थे। नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से यह मांग की थी। इस तरह उनकी यह मांग भी मान ली गई है। अलबत्ता अभी भी बाहरी प्रदेशों से आने वालों के लिए 72 घंटे पुरानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य रखा गया है।