धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से आईफोन खरीदने व स्कूटी चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Spread the love

श्रीनगर। पुलिस ने धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से आईफोन खरीदने व स्कूटी चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से आईफोन खरीदने व स्कूटी चोरी करने की  कोतवाली श्रीनगर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर  मु0अ0सं0-31/2024, धारा-420 भा.द.वि बनाम नितिन मोहबिया व मु0अ0सं0-32/2024,धारा- 406 भा.द.वि बनाम नितिन मोहबिया पंजीकृत किया गया।

प्रकरण हेतु गठित पुलिस टीम ने सुरागरसी पतारसी कर अथक प्रयासों से उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नितिन मोहबिया को श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत सिरोहबगड़ से पीछे मन्दिर के पास से  23=अप्रैल  को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अभियुक्त में पूछताछ  में बताया कि वह ग्लोबल इंजिनियरिग कालेज पाटन जबल पुर मध्यप्रदेश मे बीए प्रथम वर्ष का छात्र है और दिनांक 15.04.2024 को अपने घर से ट्रेन से घूमने के लिये देहरादून आया था उसके बाद  18 अप्रैल को वह देहरादून से श्रीनगर आया तथा श्रीनगर में बस अड्डे के पास होटल अल्पाईन में कमरा लेकर रहने लगा। 22 अप्रैल को दोपहर लगभग समय 12:00 बजे होटल मैंनेजर से बाजार घूमने की बात कहकर स्कूटी मांगकर ले गया तत्पश्चात एक मोबाईल की दुकान बाईजो डिजिटल प्रा0लि0 श्रीनगर से एक मोबाइल iPhone15 खरीदा जिसकी कीमत ₹ 67,800/- थी, जिसके द्वारा दुकानदार को मोबाईल फोन के माध्यम से फर्जी तरीके से भुगतान करना दिखाया। उसके बाद वह वापस होटल गया और अपना बैग लेकर नीचे आया उसने होटल मैनेजर से कहा कि वह स्कूटी लेकर अपने दोस्त को लेने जाना रहा है और तुरन्त वापस होटल आ जाऊंगा। उक्त व्यक्ति होटल वापस ना जाकर स्कूटी व मोबाइल लेकर चमोली चला गया।

नाम पता अभियुक्तः-
नितिन मोहबिया (उम्र-20 वर्ष) पुत्र काशीराम महोबिया, निवासी-पाटन-रोड़, ग्राम-डीया सुख्खा, जिला-जबलपुर, मध्य प्रदेश।

बरामदगी का विवरणः-
मु0अ0सं0- 31/2024, धारा-420/411 भा0द0सं0 से सम्बन्धित एक मोबाईल iPhone15 कीमत ₹ 67800/-
मु0अ0सं0 32/2024, धारा-406/411 भा0द0सं0 से सम्बन्धित स्कूटी UK 12G 5136 (एक्टिवा) कीमत लगभग ₹95000/-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकार ने चार धाम यात्रा को लेकर की एसओपी जारी,14 लाख से अधिक पंजीकरण, ऑनलाइन स्लॉट फुल

Spread the love देहरादून। उत्तराखंड का शासन प्रशासन इन दिनो चार धाम यात्रा की तैयारियों में जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए एसओपी जारी कर दी गई है। अब तक 14 लाख से अधिक यात्रियों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279