देहरादून।सयुंक्त मंच द्वारा शहीद स्मारक देहरादून में,राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में देय 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर विगत 1माह से चलाया जा रहा धरना व क्रमिक अनशन 21वें दिन भी जारी रहा।
संयुक्त मंच के सह_संयोजक अम्बुज शर्मा ने बताया कि 30 जून को आंदोलनकारियों के संदर्भ में सचिवालय में होने वाली बैठक सरकारी आयोजन (100 दिन सरकार के) की भेंट चढ़ गई। अब ये बैठक कब आहूत होगी इसकी भी कोई तिथि निश्चित नहीं की गई है।
अब कल कुछ और विधायकों से मुलाकात करने व दिनांक 03–जुलाई को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की बैठक के बाद संयुक्त मंच अगली रणनीति तैयार करेगा।
आज क्रमिक अनशन में ब्रह्मखाल उत्तरकाशी से आए रामचन्द्र नौटियाल व देहरादून के विमल जुयाल बैठे।
वहीं आज के धरने में कोटद्वार के क्रांति कुकरेती, श्रीनगर से आए पूर्वानन्द बंगवाल,नारायण बगड़ चमोली से रणजीत सिंह रावत, सभासद नगर पंचायत थराली हरीश पंत,सेलाकुई से शूरवीर सिंह चौहान, राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष नवनीत गुसाईं, प्रभात डंडरियाल,अम्बुज शर्मा, चिनयालीसौढ़, उत्तरकाशी से विकास रावत,शैलेन्द्र राणा ,सूर्यकांत बमराडा, विकास नगर से राम किशन, वीरेन्द्र रावत, हरि प्रकाश शर्मा आदि बैठे।