जनपद में वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत दून पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान

Spread the love

देहरादून दून पुलिस ने  23- 24 अप्रैल को जनपद में वीवीआईपी कार्यक्रम केर दृष्टिगत यातायात प्लान जारी किया है।

दिनांक 23-24/04/2024 को जनपद क्षेत्रान्तर्गत महामहिम राष्ट्रपति, भारत के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सम्पूर्ण रुट में समुचित पुलिस बल नियुक्त किया गया है। वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डायवर्जन व्यवस्था निम्नवत रहेगी –

 ऋषिकेश / रायवाला / रानीपोखरी / नेहरु कॉलोनी / कैन्ट / रायपुर / डालनवाला / प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश उक्त तिथियों में पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

 वीवीआईपी के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले ऋषिकेश से भानियावाला की ओर आने वाले ट्रैफिक को नटराज / श्यामपुर चौकी से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

 वीवीआईपी के जौलीग्रांट से एम्स ऋषिकेश के लिए प्रस्थान करने से पहले भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले ट्रैफिक को भानियावाला से नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

 वीवीआईपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर सांय के समय प्रस्थान करनें पर श्यामपुर चौकी पर यातायात को रोका / डायवर्ट किया जायेगा।

 वीवीआईपी फ्लीट के ऋषिकेश से देहरादून की ओर आते समय नटराज चौक पार करनें पर भानियावाला से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को नेपाली फार्म की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं मनइच्छा देवी से ऋषिकेश जाने वाले यातायात को मनइच्छा मार्ग होते हुए भेजा जायेगा।

 वीवीआईपी फ्लीट लच्छीवाला टोलप्लाजा पार करनें पर निम्न डायवर्जन / बैरियर प्वाईटो पर यातायात को रोका / डायवर्ट किया जायेगा।

 ——डायवर्जन प्वाईंट——
• कारगी चौक डायवर्जन प्वाइंट
• पुरानी बाई पास चौकी डायवर्जन प्वाइंट
• मोथरोवाला चौक डायवर्जन प्वाइंट
• 06 नं0 पुलिया
• लालतप्पड भारी वाहन रोकने हेतु
• श्यामपुर चौकी
• नटराज चौक
पुलिस ने  आमजन से अनुरोध किया है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें, अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवविवाहिता की हत्या के मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

Spread the loveदेहरादून।थाना प्रेमनगर प्रेमनगर क्षेत्र में नवविवाहिता की हत्या के मामले में आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।मृतका के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मृतका के पति व ससुराल पक्ष के विरुद्ध दर्ज किया गया दहेज हत्या का अभियोग आज समय लगभग प्रातः 3:00 बजे […]