मुंबई।एजेंसी।बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का बुधवार को धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद शहर के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था।। 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था। उसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।उनकी माता का तीन दिन पहले मृत्यु हो गयी थी।