रूद्रपुर ।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के रोकथाम एवं बेहतर उपचार हेतु जनपदों में किये जा रहें कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन आ रहा है। इसलिए सभी जनपदों में और अधिक सर्तकता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरूकता अभियान में और तेजी लाई जाय, इसके लिए उन्होने कहा कि घरों, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों, कार्यालयों, वाहनों में कोविड से जागरूकता हेतु स्टीकर लगाये जाय, इस कार्य में जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं एनजीओ से सहयोग लिया जाय। उन्होने कहा कि जनजागरूकता हेतु पुलिस फोर्स के साथ होमगार्ड, पीआरडी, वन विभाग ड्रेस, मीडिया के माध्यम से सोशल डिस्टेसिंग को दृष्टगत रखते हुये रैलियां निकाली जायें। प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियों में तेजी आ रही है एवं त्योहारों का सीजन भी शुरू होने वाला है, इसके दृष्टिगत मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाईन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। इसके लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाय। जो लोगों के मास्क के उपयोग नहीं कर रहे है उनके चालान किये जाय साथ ही निःशुल्क मास्क भी वितरण किये जाये। मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के सीजन में पुलिस की भूमिका और अधिक बढ़ जायेगी, इसके लिए पुलिस फोर्स के साथ ही होमगार्ड, पीआरडी, महिला समूह आदि को भी लगाया जाय। उन्होने आम लोगों से भी अपील की है कि पीपी किट, मास्क आदि उपयोग करने के बाद अन्यत्र न फेके उसे निर्धारित स्थान पर ही रखे। उन्होने कहा कि कुछ दिन बाद स्कूल खुलने वाले है इसके लिये सम्बन्धित प्रधानाचार्य नियमो का पालन करते हुये आवश्यक व्यवस्था करें। उन्होने कहा कि पुलिस का मकसद सिर्फ चालान करना ही नही है बल्कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाना है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से पुलिस विभाग आम जनता से व्यवहार कर रही है वह एक कबिले तारीफ है।
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने अवगत कराया कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण वैक्सिन से सम्बन्धित बैठक कर ली गयी है। उन्होने बताया कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा डाटा एकत्रित कर लिया गया है तथा प्राईवेट संस्थाओं द्वारा कुछ डाटा आना शेष है जो शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि डाटा सत्यापन का कार्य चल रहा हैं। उन्होने अवगत कराया कि रूद्रपुर मेडिकल कालेज में कोविड-19 की जांच हेतु आरटीपीसीआर लैंब की शुरूआत कर ली गयी है। उन्होने कहा कि सैम्पलिंग सेन्टरों को और बढा दिया गया हैं। उन्होने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी विभागों के साथ बैठक कर ली गयी है। विभागों द्वारा जनता को जागरूक करने के लिये वृह्द रूप से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र, एनसीसी, एनएसएस आदि के माध्यम से लोगों का जागरूक किया जा रहा है। धान क्रय केन्द्रों पर भी फ्लैक्सि, बैनर आदि लगाये गये है। उन्होने कहा कि विभिन्न समुदाय के लोगों की भाषाओं में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये आडियों/वीडियों के संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ग्राम प्रधानों को भी अपने-अपने क्षेत्र में अपील/संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिये अनुरोध किया गया है। उन्होने बताया कि सभी चिकित्सालयों में ओपीडी सेवा सुचारू रूप से चल रही है। उन्होने बताया कि विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी जिसमे सभी संगठनों द्वारा एक स्वर में अपने-अपने त्योहारों को सांकेतिक रूप में मनाने की सहमति जताई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुवंर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एएमडी स्वास्थ्य बंशीधर तिवारी, एसीएमओ डा0 अविनाश खन्ना, डा0 मनु खन्ना, डा हरेन्द्र मलिक, एएसपी प्रमोद कुमार, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी उमाशंकर नेगी आदि उपस्थित थे।