देहरादून।दून सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत किये गये लाॅक डाउन के दौरान दून पुलिस द्वारा आम जन मानस की सहायता हेतु दिए गये अमुल्य योगदान के लिए पुलिस कार्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान अपने कुशल नेतृत्व से कोरोना संकट के दौरान दून पुलिस का मार्गदर्शन करने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी को सोसाइटी की ओर से सम्मान स्वरूप मोमेन्टों प्रदान किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों को लाॅकडाउन के दौरान किये गये सराहनीय कार्यो के लिए कोरोना वार्रियर के रूप में सम्मानित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों प्रदान किये गये।
दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक श्री के0एस0 चावला ने बताया कि कोरोना संकट के दौरान देहरादून पुलिस ने एक पथ प्रर्दशक के रूप में आमजन मानस की सेवा में अपना योगदान दिया तथा संकट के उस दौर में बिना रूके, बिना थके निरंतर आमजन मानस की सेवा हेतु प्रयत्नशील रही है। दून सिख वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पुलिस अधिकारियों को उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो के लिए सम्मानित कर उनका मनोबल बढाने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी ने सोसाइटी के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण/ यातायात, समस्त क्षेत्राधिकारीगण तथा दून सिख वेलफेयर सोसाइटी की ओर से श्री के0एस0चावला, ए0एस0 भाटिया, के0सी0 गुप्ता, एम0एम0 कपूर, जी0एस0 गर्ग, जी0एस0 जास्सल मौजूद रहे।