देहरादून।महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने कांवली में वार्ड नंबर 42 में जरुरतमन्द लोगों को खाद्यान्न किट, सेनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स, साबुन वितरित किया।
इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के इस संकट के दौर में प्रदेश सरकार कहीं कुछ करती हुई दिखाई नहीं दे रही है, आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अपने निज़ी संसाधनों से गरीब जरूरतमन्दों को खाद्यान्न किट, पके हुआ भोजन के साथ साथ वायरस से बचाव के लिये मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइज़र भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस भीषण संकट की घड़ी में कोरोना फाइटर्स के रूप में कार्य कर रहे कांग्रेस पार्टी के सभी साथी बधाई के पात्र हैं।
इस दौरान श्री केवल सिंह पुंडीर, श्री रमन पुंडीर व अन्य साथी रहे मौजूद।