देहरादून।पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल अभिनव कुमार ने देहरादून में सिडकुल के कार्यों में हुई अनियमितताओं की जाँच हेतु गठित एस0आई0टी0 के जाँच अधिकारियों को तकनीकी टीम के सदस्यों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर 02 सप्ताह में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल अभिनव कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिडकुल के कार्यों में हुई अनियमितताओं की समीक्षा की । उन्होंने कहा कि सन्दर्भित पत्रावलियों में कार्य निर्माण स्वीकृती प्रक्रिया, एमओयू, निर्मित कार्य के हस्तान्तरण में हस्ताक्षर हेतु अधिकृत व्यक्तियों की सूची एवं उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित विभाग सिडकुल व यूपीआरआरएन आदि से पत्राचार करने और तकनीकी टीम के सदस्यों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर 02 सप्ताह में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
उक्त गोष्ठी में श्री दलीप सिंह कुंवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर, प्रदीप कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्री देवेन्द्र सिंह पींचा अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, सुश्री पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी नेहरु कॉलोनी एवं जनपद देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, नैनीताल व जनपद अल्मोड़ा के जाँच अधिकारी मौजूद रहे।