रूद्रपुर ।जिला कार्यक्रम/बाल विकास विभाग के तत्वाधान में आज कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओं, बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने आठ बालिका विद्यालयों के प्रधानानार्यो को प्रोजेक्टर दिये। उन्होने कहा कि डिजिटल ई-लर्निंग क्लास को बढावा देने के उद्देश्य से बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के तहत जो प्रोजेक्टर उपलब्ध कराये गये है उसके माध्यम से बच्चो को बेहतर शिक्षा मिल सकें। उन्होने कहा कि स्कूलों के पास बहतरीन संसाधन होना चाहिये ताकि बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिल सकें। उन्होने कहा कि कोविड-19 के दौरान जो आॅन लाइन/आॅफ लाइन क्लास चल रही है उसके लिये यह प्रोजेक्टर एक अच्छा संसाधन साबित होगा।
बेटी बचाओं, बेटी पढाओं के अन्तर्गत रा0बा0इ0 कालेज गदरपुर, शक्तिफार्म, किच्छा, सुल्तानपुर, बाजपुर, महुआखेडागंज, काशीपुर, जसपुर विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को प्रोजेक्टर दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि आज जो प्रोजेक्टर दिये जा रहे है उनका प्रयोग बच्चों के शिक्षा के हित में करे। उन्होने कहा कि यह एक अच्छी पहल है इससे बच्चों की शिक्षा में सुधार होगा। उन्होने कहा कि हमारा मकसद बेटी को बचाना है, बेटी को पढाना है। उन्होने कहा कि शिक्षा एक ऐसी व्यवस्था है जिससे समाज की बुराईया दूर की जा सकती है। उन्होने सभी प्रधानाचार्यो को बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।