देहरादून।जनपद देहरादून पुलिस द्वारा समाजसेवियों की सहायता से आर्थिक सहायता ₹10000/- की एंबुलेंस बुक कराकर, एम्स अस्पताल ऋषिकेश में पेनक्रियाज के फेल होने व पैरालाइसिस पीड़ित को इलाज के पश्चात जनपद पीलीभीत भिजवाया गया एम्स अस्पताल ऋषिकेश में पेनक्रियाज के फेल होने व पैरालाइसिस पीड़ित व्यक्ति बशीर अहमद पुत्र अब्दुल्ला निवासी माधवपुर थाना अमरिया तहसील उमरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 65 वर्ष को दिनांक 28 मार्च 2020 को भर्ती कराया गया था।
लाँक डाउन के चलते एवं इनके पास वापस जाने हेतु पैसे उपलब्ध ना होने के कारण इनके द्वारा एम्स चौकी ऋषिकेश में सूचना दी गई थी जिस पर उच्चाधिकारी गणों को इस विषय में अवगत कराया गया था।थाना रायवाला पुलिस द्वारा गैर जनपद/गैर राज्यों के असहाय 52 परिवार/ व्यक्तियों को बांटी गई खाद्य सामग्री