उत्तरकाशी। डुंडा पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी करती एक महिला को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया है।
लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी शराब की दूकानों के बंद होने से कच्ची शराब की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हुए है। पुलिस प्रशासन के पास लंबे समय से स्थानीय लोगों व अन्य प्रधानों ने शिकायत की थी कि वीरपुर की कच्ची शराब आस-पास के गांव में बिक रही है। पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कई जगहों पर छापामारी की ।रविवार को डुण्डा थाना एवं कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने एक महिला अभियुक्ता को रा0 इ0 कॉलेज वीरपुर डुण्डा के आगे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त के विरुद्ध चौकी डुण्डा पर धारा 60(1) आबकारी अधिनियम,188 भादवि व 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बरामदगी /गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रमन बिष्ट-चौकी प्रभारी डुण्डा, कानि0 नवीन कवि, कानि0 पंचम सिंह. म0कानि0 कविता शामिल थी।