सहसपुर को ट्रंचिंग ग्राउंड और पशु निस्तारण गृह की आड़ में बर्बाद नहीं होने देंगे : आज़ाद अली

Spread the love

देहरादून।कांग्रेस नेता आजाद अली ने त्रिवेंद्र सरकार पर सहसपुर क्षेत्र पर उपेक्षा का आरोप लगाया ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ट्रंचिंग ग्राउंड और पशु निस्तारण गृह की के आड़ में विधायक द्वारा सरकार के साथ मिलकर सहसपुर को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है।

कांग्रेस नेता आजाद अली ने कहा कि सहसपुर में कई साल से जनता के घोर विरोध के बाद भी बीमारी और प्रदूषण का अड्डा बन चुका ट्रंचिंग ग्राउंड एक कलंक और बड़ा खतरा बन चुका है। स्थानीय बुजुर्गों बच्चों और महिलाओं की ज़िंदगी भी हर समय किसी बिमारी के खतरे में पड़ी हुयी है। उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी भी समय है सरकार अपनी गलती को सुधार लें और सहसपुर की भोलीभाली शांत जनता को आंदोलन करने को मज़बूर न करें क्यूंकि स्थानीय विधायक सहदेव पुंडीर के हांथों छली गयी सहसपुर की जनता पहले से निराश और हताश है ।ऐसे में सरकार की अनदेखी त्रिवेंद्र सरकार को बहुत भारी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि सहसपुर की जनता क्षेत्रीय विधायक से बहुत निराश है उन्होंने सरकार से मांग की की सहसपुर की जनता की ज़िंदगी से खेलना बंद करते हुए कोरोना महामारी और डेंगू की आफत की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ट्रंचिंग ग्राउंड के विस्थापन की व्यवस्था करे और उसको सहसपुर की विधान सभा क्षेत्र से बाहर करें।

कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने पशु निस्तारण गृह को भी सहसपुर में करने का निर्णय लिया है ।लगता है सरकार ने सहसपुर को बर्बाद करने के लिए ही चुन लिया है। आजाद अली ने कहा की वे न तो पशु निस्तारण के खिलाफ हैं और न ही पशु निस्तारण गृह के। उन्होंने कहा कि भी सरकार इस पर गंभीरता से काम कर जल्द से जल्द पशुओं के निस्तारण का इंतजाम करे, सरकार के इस फैसले की मैं सराहना करता हूँ। उन्होंने कहा कि उनके रहते हुए सहसपुर में पशु निस्तारण गृह नही बनने देंगे।

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से सहसपुर में सेलाकुई औद्योगिक इकाई को लेकर कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने की मांग की।

इस मौके पर ग्राम प्रधान हसनपुर शराफत अली, ग्राम प्रधान रामपुर प्रधान पति तनवीर अली, ग्राम पंचायत सदस्य भुड्डी प्रवीण पाल, राहुल प्रियंका गांधी सेना के विधानसभा सहसपुर अध्यक्ष शोबत सजवाण, इकराम मलिक,आदि कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अखिल भारतीय ओबीसी एससी एसटी अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा ने किया नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत

Spread the love संवाददाता अमर सिंह कश्यप दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी को 2 मिनट का मौन रखकर अर्पित की श्रद्धांजलि मांडू वाला के एक स्थानीय हॉस्टल में की सोशल डिस्टेंस के साथ बैठक विकासनगर।अखिल भारतीय ओबीसी एससी एसटी अल्पसंख्यक संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड के द्वारा ग्राम मांडू वाला के […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279