कांग्रेसजन श्रीमती निर्मला गहतोडी की विजय सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर तक एकजुट होकर कार्य करेंगे: विजय सारस्वत

Spread the love

देहरादून । उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा हेतु प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त प्रदेश चुनाव अधिकारी (पीआरओ) श्री जी.सी. चन्द्रशेखर सांसद तथा एपीआरओ, श्री मनोज भारद्वाज एवं श्री जयशंकर पाठक की उपस्थिति में जिला चुनाव अधिकारियों (डीआरओ) की बैठक आयोजित की गई है। बैठक मे गढ़वाल मण्डल के जिला एवं महानगर अध्यक्ष भी शामिल रहे।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के माध्यम से उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक चुनाव गतिमान हैं तथा पहले चरण में 31 मई, 2022 तक बूथ एवं ब्लाक स्तर की कमेटियों तथा ब्लाक एवं नगर कमेटियों का गठन होने के साथ ही पीसीसी सदस्यों का चुनाव सम्पन्न होगा। इसी परिपेक्ष में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में प्रदेश चुनाव अधिकारी (पीआरओ) श्री जी.सी. चन्द्रशेखर सांसद, एपीआरओ श्री मनोज भारद्वाज एवं श्री जयशंकर पाठक की उपस्थिति में जिला चुनाव अधिकारियों (डीआरओ) की बैठक आयोजित की गई जिसमें गढ़वाल मण्डल के जिला एवं महानगर अध्यक्षों ने भी प्रतिभाग किया।

बैठक में प्रदेश चुनाव अधिकारी (पीआरओ) श्री जी.सी. चन्द्रशेखर ने सभी जिला चुनाव अधिकारियों (डीआरओ) को संगठनात्मक चुनाव से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराते हुए 31 मई तक प्रथम चरण के चुनाव समय पर सम्पन्न कराने के निर्देश जारी किये।
विजय सारस्वत ने कहा कि बैठक में सभी जिला चुनाव अधिकारियों (डीआरओ) से प्राथमिक कमेटयों में सभी कांग्रेसजनों की आम सहमति से चुनाव सम्पन्न कराने का प्रयास करने के भी निर्देश दिये गये। सारस्वत ने बताया कि बैठक में डीआरओ रूद्रपुर दीपक तलवार (महाराष्ट्र), डीआरओ नैनीताल श्री नजरे हसन (बिहार), डीआरओ हल्द्वानी शैलेश अग्रवाल (महाराष्ट्र), डीआरओ पौडी विजय शंकर तिवारी (राजस्थान), डीआरओ रूद्र्रप्रयाग त्रिलोक सिंह (दिल्ली), डीआरओ पुरोला कार्तिकेय कौशिक (उत्तर प्रदेश), डीआरओ हरिद्वार श्रीमती भावना झा (बिहार), डीआरओ ऋषिकेश अजय दाते (मध्य प्रदेश), डीआरओ देहरादून मनीष मोरोलिया (उत्तर प्रदेश), डीआरओ रूडकी ग्रामीण जिया रहीम पटेल (महाराष्ट्र), डीआरओ टिहरी अभिमन्यु त्यागी (उत्तर प्रदेश), डीआरओ पिथौरागढ़ अशफाक अहमद (उत्तर प्रदेश) आदि उपस्थित थे।

सारस्वत ने यह भी बताया कि बैठक में गढ़वाल मण्डल में देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पछुवादून संजय किशोर, परवादून अश्विनी बहुगुणा, टिहरी राकेश राणा, पौडी विनोद नेगी, रूडकी महानगर कलीम खान, हरिद्वार महानगर संजय अग्रवाल, हरिद्वार जिला धर्मपाल सिंह आदि जिला एवं महानगर अध्यक्ष उपस्थित थे।

विजय सारस्वत ने सभी कांग्रेसजनों से आग्रह किया कि चम्पावत उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निर्मला गहतोडी की विजय सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर तक एकजुट होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि चम्पावत उपचुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक एवं चैंकाने वाले होंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसएसपी पंकज भट्ट ने 5 दर्जन सिपाहियों का स्थानांतरण

Spread the love रिपोर्ट । ललित जोशी। नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में जनपद नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने लगभग 5 दर्जन पुलिस के सिपाहियों को इधर से उधर थानों में भेज दिया है। जानकारी प्राप्त हुई है यह कई वर्षों से एक ही थाने में जमे हुए थे। जिसके […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279