ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल । मानव संसाधन विकास केंद्र एवम् स्वामी विवकानन्द भवन कु वि वि नैनीताल में आज शोध प्रवेश परीक्षा 2020 के क्रम में लिखित परीक्षा में क्वालीफाई हुए शोध छात्रों में से दूसरे चरण में 15 विषयों के साक्षात्कार सम्पन्न हुएं। यूजीसी नियमानुसार लिखित परीक्षा में 70 अंक तथा 30 अंक का साक्षात्कार निर्धारित है। आज रसायान विज्ञान,वाणिज्य , भूगोल ,ग्रह विज्ञान ,इतिहास , संगीत, कंप्यूटर , भेषज विज्ञान ,भूगर्भ विज्ञान,संस्कृत,समाजशास्त्र, सांख्यिकी, वन एवम् पर्यावरण ,पर्यटन में लगभग 400 विद्यार्थियों ने मौखिक परीक्षा दी।
अन्य विषयों की मौखिकी परीक्षा 22 दिसंबर एवम् 23दिसंबर को भी जारी रहेगी।प्रो एन के जोशी कुलपति कुविवि नैनीताल ने साक्षात्कार स्थल का निरीक्षण किया तथा शोधार्थियों को शुभकामनाए दी। मौखिकी परीक्षा में प्रो संजय पंत ,प्रो राजीव उपाध्याय प्रो ए एस सी सती , प्रो आर के पाण्डेय,प्रो अतुल जोशी,प्रो ललित तिवारी डॉक्टर आशीष तिवारी , डॉक्टर महेश चन्द्रा, डॉक्टर विजय कुमार डॉक्टर सचेतन साह , जगनमोहन मेहरा , आशा आर्य , ओमप्रकाश सट्टा , दीपक देव ,के सी पाठक, सुमन पाण्डेय सहित अन्य ने सहयोग दिया