उधमसिंहनगर। खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ 01 अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है ।
जनपद उधमसिंहनगर में सत्यापन अभियान के तहत चेकिंग के दौरान बिना न० प्लेट की मोटरसाइकिल को रोककर पूछताछ की गयी तो पूछताछ पर उसने अपना नाम सूरज चंद उर्फ गोल्डन पुत्र मानी चंद निवासी मझौला स्कूल के पास बिरिया मझौला थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर हाल पता बंगाली कालोनी, शारदा घाट के पास थाना टनकपुर जिला चम्पावत बताया तथा बताया कि यह मो०सा० चोरी की है जिसे मैंने पिछले महिने शिवरात्रि चकरपुर मेले से चुरायी थी तथा मैंने इसका थोडा डिजायन बदल दिया है। आप लोगों को चैंकिंग में पकड़े जाने की डर से भाग रहा था। पकड़े गये व्यक्ति से बिना नं० प्लेट काले रंग की मो०सा0 को आवंटित चालान मशीन में चैक करने पर वाहन मो०सा० का रजि० नं०- UK0 6N 6975 आया तथा वाहन स्वामी का नाम प्रेम सिंह खडायत पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम झनकट थाना खटीमा आया।
उक्त सम्बन्ध में बादी की तहरीर पर पूर्व में थाना स्थानीय पर मु०एफआईआर नं० 54 / 2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया है। पकड़े गये युवक से सख्ताई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 04 अन्य मो०सा० विभिन्न जगहों से पीलीभीत नानकमत्ता, रूद्रपुर, सितारगंज से चोरी की गयी हैं। इस मो०सा० को नेपाल में बेचने के मकसद से लाल कोठी के पास जंगल के पार सूखी जगबूडा नदी के किनारे जंगल में झाडियों में छिपाना बताया और चलकर बरामद करने को कहा। उक्त अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की अन्य 04 मो०सा० बरामद की गयी।