खटीमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ 01 अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार

Spread the love

उधमसिंहनगर। खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ 01 अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है ।

जनपद उधमसिंहनगर में सत्यापन अभियान के तहत चेकिंग के दौरान बिना न० प्लेट की मोटरसाइकिल को रोककर पूछताछ की गयी तो पूछताछ पर उसने अपना नाम सूरज चंद उर्फ गोल्डन पुत्र मानी चंद निवासी मझौला स्कूल के पास बिरिया मझौला थाना खटीमा जिला उधमसिंहनगर हाल पता बंगाली कालोनी, शारदा घाट के पास थाना टनकपुर जिला चम्पावत बताया तथा बताया कि यह मो०सा० चोरी की है जिसे मैंने पिछले महिने शिवरात्रि चकरपुर मेले से चुरायी थी तथा मैंने इसका थोडा डिजायन बदल दिया है। आप लोगों को चैंकिंग में पकड़े जाने की डर से भाग रहा था। पकड़े गये व्यक्ति से बिना नं० प्लेट काले रंग की मो०सा0 को आवंटित चालान मशीन में चैक करने पर वाहन मो०सा० का रजि० नं०- UK0 6N 6975 आया तथा वाहन स्वामी का नाम प्रेम सिंह खडायत पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम झनकट थाना खटीमा आया।

उक्त सम्बन्ध में बादी की तहरीर पर पूर्व में थाना स्थानीय पर मु०एफआईआर नं० 54 / 2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया है। पकड़े गये युवक से सख्ताई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा 04 अन्य मो०सा० विभिन्न जगहों से पीलीभीत नानकमत्ता, रूद्रपुर, सितारगंज से चोरी की गयी हैं। इस मो०सा० को नेपाल में बेचने के मकसद से लाल कोठी के पास जंगल के पार सूखी जगबूडा नदी के किनारे जंगल में झाडियों में छिपाना बताया और चलकर बरामद करने को कहा। उक्त अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की अन्य 04 मो०सा० बरामद की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस है तैयार

Spread the love आगामी श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत ज यात्रा व्यवस्थाओं को सकुशल सम्पादन किये जाने हेतु जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा भी अपनी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग सभागार में […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279