रुद्रप्रयाग ।जिलाधिकारी वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 से बचाव हेतु टीके लगने की संभावना को देखते हुए तैयारियों की समीक्षा एवं मूल्यांकन किया। तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिले में हेल्थ वर्कर्स का डेटाबेस तैयार करने को लेकर जिलाधिकारी ने मंगलवार को जिला कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय टास्ट फोर्स की बैठक ली। उन्होंने चिकित्सा सेवा में लगे सभी कर्मचारियों एवं निजी चिकित्सालयों, क्लीनिक, नर्सिंग होम में कार्यरत चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ तथा महिला सषक्तिकरण एवं बाल विकास में कार्यरत सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों का निर्धारित प्रारूप में शीघ्र डेटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि गलती से भी किसी भी कार्मिक का डाटा फीड होने से वंचित न रहे, इसलिए बेहद सावधानी से डेटाबेस तैयार किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना की वैक्सीन आई नही है लेकिन वैक्सीन आने पर शासन की गाइलाइन के अनुसार ही वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के स्वास्थ्य केन्द्रांे में कोल्ड चैन, मेडिकल स्टोरेज, मैनपावर आदि की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कोविड-19 की तैयारियों के दृष्टिगत जनपद में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसमें पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी सहित कुल दस सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा ऐसी संस्थाएं जो जनपद में टीकाकरण का कार्य कर रही हैं को इस टास्क फोर्स में विषेश आमंत्री सदस्य बनाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 से बचाव हेतु टीके लगने की संभावना को देखते हुए सभी सदस्यों को उनसे संबंधित विभागीय तैयारियों हेतु निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सभी को ये निर्देश दिए गए हैं कि विभागीय स्तर पर कार्मिकों की सूची तैयार की जाए ताकि आवश्यकतानुसार इनकी सेवाएं ली जा सकें। इसके लिए उन्हें दक्ष किया जाएगा। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समितियों का गठन कर संबंधित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन विकास खंड स्तर पर भी किए जाने के निर्देश दिए। खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता वाली इस फोर्स में संबंधित तहसीलदार को भी सदस्य बनाया जाएगा। इससे कार्यों के संपादन में तीव्रता आएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत चन्द्र भट्ट, पुलिस उपाधीक्षक के.एस. कोहली, मुख्य चिकित्सााधिकारी डाॅ0 बिन्देश कुमार शुक्ला, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक) एल.एस.दानू, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश चौधरी, प्रभारी अधिकारी रैड क्राॅस सोसाइटी दर्षन लाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डा0 गोपाल सजवाण, जिला पंचायतराज अधिकारी बसन्त सिंह मेहता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।