विकासनगर।देवभूमि खबर। विकासनगर क्षेत्र में मीट व्यवसायियों का पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे शोषण के विरोध में आज शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व सभासद नितिन जाॅय शम्मी प्रकाश ने कहा कि विकासनगर क्षेत्र में लगभग 50 से 60 वर्ष पुराना एक स्लाटर हाउस था जिसे पालिका प्रशासन द्वारा बिना किसी को सूचित किए व बिना किसी कारण के 14 जनवरी को ध्वस्त कर दिया। यह स्लाटर हाउस सुचारू रूप से संचालित था जिसका प्रमाण यह है कि 13 फरवरी को पालिका प्रशासन ने स्लेटर हाउस में शुल्क की पर्ची काटी व बिना किसी कारण के स्थानीय व्यापारियों को परेशान करने के उद्देश्य से उसको पालिका द्वारा ध्वस्त किया गया। जिला अधिकारी देहरादून के नाम का हवाला देकर मीट व्यवसायियों को परेशान करने का काम पालिका प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
तिलक भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में शहर कांग्रेस अध्यक्ष शम्मी प्रकाश ने कहा कि पालिका द्वारा एनओसी जारी नहीं की जा रही है जिस कारण खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण में व्यवसायियों का लाइसेंस जारी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा जिस कारण मीट व्यवसायियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा है। शहर अध्यक्ष ने कहा कांग्रेस कमेटी इस वर्ग के साथ खड़ी हैं व पालिका प्रशासन को अपनी तानाशाही पूर्ण रवैया को करने नहीं दिया जाएगा पालिका प्रशासन का पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा जब स्लेटर हाउस सुचारू रूप से संचालित था तो उसको दौड़ा क्यों गया और यदि ध्वस्त किया तो कोई अन्य व्यवस्था क्यों नहीं की गई इतने बड़े क्षेत्र में एकमात्र स्लाटर हाउस ध्वस्त करने से कई सौ लोगों के आगे रोजी रोटी का संकट है। उन्होंने कहा इसके तहत प्रथम चरण में 24 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे एसडीएम विकासनगर को कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें पालिका प्रशासन की कमी से अवगत कराया जाएगा और यदि कोई व्यवस्था इन व्यापारियों की प्रशासन द्वारा नहीं की जाती तो कांग्रेस कमेटी पालिका प्रशासन व तहसील प्रशासन के विरोध में आंदोलन छेड़ देगी। प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, कांग्रेसी नेता देवानंद पासी, बलजीत सिंह, सभासद लवलेश शर्मा, राजीव शर्मा, राजकुमार, सुनील कुमार, अरविंद पासी, हीरानंद, सुदेश, पफरमान सलीम, साबिर कुरेशी आदि कई लोग मौजूद थे।