देहरादून।नशा मुक्त अभियान के तहत रानीपोखरी पुलिस ने एजुकेशन प्वाइंट कोचिंग संस्थान रानी पोखरी में आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे समस्त युवक- युवतियों को नशे के कुप्रभाव ,साइबर संबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी ।
समस्त युवक-युवतियों को लगन व मेहनत के साथ और एक अनुशासित होकर कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में किसी के भी बहकावे में ना कर मेहनत के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने के गुर भी बताये गए। जिस पर समस्त युवक युवतियों द्वारा नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस के अभियान को सफल बनाने तथा उत्तराखंड को नशा मुक्त करने हेतु प्रण लिया गया तथा पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गई तथा पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग की घोषणा की गई ।