ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल। नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के दाढ़िमां गांव में सनसनीखेज और शर्मनाक वारदात सामने आई है। यहां 14 वर्षीय नाबालिक का अपहरण व दुष्कर्म करने के बाद जंगल में फेंक दिया गया था। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में आरोपियों के खिलाफ रोष का माहौल बना हुआ है।
आज नैनीताल विधानसभा की पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने पीड़ित के घर पहुँचकर परिजनों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।इस दौरान उन्होंने एसडीएम से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे कि दुबारा से देवभूमि में कोई भी ऐसा जघन्य अपराध करने की सोचे भी नही।