ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने नैनीताल नगर में आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ का गठन करते हुए नैनीताल के युवा व्यापारी नेता विनोद जोशी को नैनीताल नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपते हुए नगर में आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया ।
इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद जोशी ने नैनीताल नगर के युवा व्यापारी योगेश बिष्ट को नगर महामंत्री ,राजीव रस्तोगी को नगर उपाध्यक्ष , नितिन वर्मा को नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शाकिर अली एवं व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद जोशी ने कहा कि शीघ्र ही नैनीताल नगर में व्यापारी वर्ग की एक बैठक आयोजित करके आम व्यापारियों में पार्टी की नीतियों से अवगत कराया जायेगा तथा व्यापारियों के हितों में आम आदमी पार्टी पूरी तत्परता से कार्य करेगी।
२०जनवरी को राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान भी किया जायेगा ।
नैनीताल नगर में आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के गठन पर प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुमका, वरिष्ठ नेता प्रदीप साह ,पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल ,नगर महामंत्री महेश आर्य, उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट , सुनील कुमार, उमेश तिवारी,, उत्तराखंड हाई कोर्ट के पूर्व महाप्रशासक जगदीश कर्नाटक,बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव विनोद तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश कांडपाल , कर्मचारी नेता एम सी उपाध्याय, मीडिया प्रभारी खुर्शीद हुसैन , युवा नेता मोहम्मद बुराहान , देवेंद्र कुमार , मोहित राजपूत , युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल कुमार , संगठन मंत्री सतनाम सिंह, वरिष्ठ नेता एवं पत्रकार विनोद कुमार ,किशन लाल , अधिवक्ता प्रताप सिंह पडियार आदि ने अपनी शुभकामनाएं नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी ।