देहरादून। ऑफिसर्स क्लब, यमुना कालोनी, देहरादून में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन ( एनएमओपीएस) उत्तराखण्ड द्वारा ‘चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (एनएमओपीएस) उत्तराखण्ड के प्रान्तीय तथा जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा एवं प्रदेश के विभिन्न मान्यता प्राप्त कर्मचारी महासंघ / घटकसंघों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (एनएमओपीएस) मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बन्धु द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (एनएमओपीएस) उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली जी द्वारा की गई। संचालन प्रान्तीय कोशाध्यक्ष शान्तनु शर्मा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती मीना राणा एवं लोक गायक रजनीकान्त सेमवाल एवं उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलकारी श्री जगमोहन सिंह नेगी एवं प्रदीप कुकरेती को मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार बन्धु द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला को भी सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली ने कहा कि एनएमओपीएस पुरानी पेंशन आन्दोलन को लगातार आमजनमानस से जोडने का काम कर रहा है। जिससे यह आन्दोलन जन आन्दोलन बन सके। इसी क्रम में लगातार समाज के विभिन्न क्षेत्रों में प्रसिद्ध एवं उल्लेखनीय कार्य करने वालो को एनएमओपीएस सम्मानित कर इस पुरानी पेंशन बहाली की मुहिम को आगे बड़ा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बन्धु ने कहा कि पूर्व में जयपुर राजस्थान में आयोजित एनएमओपीएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा भारत के सभी राज्यों में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतू चिंतन शिविरो का आयोजन करने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त के जन्मदिवस के पुण्य अवसर पर एनएमओपीएस, उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक 10 सितम्बर, 2022 को ऑफिसर्स क्लब, यमुना कालोनी, देहरादून में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है ।जिसमें एनएमओपीएस के प्रान्तीय पदाधिकारियों तथा जनपद / ब्लॉक के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही ‘चिंतन शिविर में एनएमओपीएस, उत्तराखण्ड को समर्थन देने वाले उत्तराखण्ड के 50 से अधिक मान्यता प्राप्त संघो / महासंघो / परिसंघो के प्रान्तीय अध्यक्ष / महामन्त्री द्वारा ‘अतिथि’ के रूप में प्रतिभाग किया गया।
चिंतन शिविर में सभी वक्ताओं द्वारा कहा गया कि एनएमओपीएस को मजबूत करने के लिए ब्लॉक स्तर पर संगठन को तैयार करना होगा और यह निर्णय लिया गया कि 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक समस्त जनपदों एवं ब्लॉकों में जागरूकता एवं सदस्यता अभियान तेजी के साथ चलाया जायेगा ।साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि समस्त 13 जनपदों में 15 सितम्बर से पूर्व जनपद प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे, जो इस जागरूकता एवं सदस्यता अभियान को जनपद कार्यकारिणी के साथ मिलकर चलायेंगें। वर्ष 2024 से पूर्व 2023 में जनपदवार अधिवेशन कार्यक्रम एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।श्री विजय कुमार बन्धु ने कहा कि उत्तराखण्ड एनएमओपीएस को प्रदेश के सभी महासंघों / घटकसंघों / परिसंघों का समर्थन प्राप्त है जिससे उत्तराखण्ड में एनएमओपीएस मजबूत हुआ है उन्होने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।
चिंतन शिविर में विस्तार से सांगठनिक चर्चा, जनपदवार समीक्षा तथा उत्तराखण्ड में आगामी आन्दोलन कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई । चिंतन शिविर में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (एनएमओपीएस) के तथा विभिन्न संघो / परिसंघों / महासंघो के निम्नलिखित गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
श्री विजय कुमार बन्धु, राष्ट्रीय अध्यक्ष, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन (एनएमओपीएस), श्री जीतमणी पैन्यूली, प्रान्तीय अध्यक्ष, इं० मुकेश रतूडी, प्रान्तीय महामंत्री, इं० जगमोहन रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इं० शान्तनु शर्मा प्रान्तीय कोषाध्यक्ष, श्री हर्षवर्धन जमलोकी, प्रान्तीय प्रचार मंत्री, श्री सूर्य सिंह पंवार, प्रान्तीय प्रवक्ता, श्री मनोज अवस्थी, प्रदेश मिडिया प्रभारी, श्री कमलेश पान्डेय, प्रान्तीय प्रचार मंत्री उ०रा०प्र० शिक्षक संघ, श्री हरेन्द्र रावल, अध्यक्ष, उ०रा०प्र० शिक्षक संघ, श्री सुंदर सिंह नेगी, ब्लॉक मंत्री एनएमओपीएस गरूड, श्री भूपेन्द्र चौहान, श्री अजित चौहान, सदस्य एनएमओपीएस, श्री राजेन्द्र सिंह गुसाई, प्रान्तीय संयुक्त सचिव उ०रा०प्र० शिक्षक संघ, श्री सुनील गुसांई, जनपद अध्यक्ष, देहरादून एनएमओपीएस, श्री जयप्रकाश बिजल्वाण, अध्यक्ष, उत्तरकाशी एनएमओपीएस, श्री भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, सचिव, उत्तरकाशी एनएमओपीएस, श्री विष्णु प्रसाद बिजल्वाण, प्रान्तीय अध्यक्ष, लघु सिंचाई, श्री धमेन्द्र पडियार, मिडिया प्रभारी, एनएमओपीएस उत्तरकाशी, श्री प्रताप पंवार तथा श्री पंचम बिष्ट, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, इं० एस०एस० चौहान, प्रान्तीय अध्यक्ष उ०डि०इं०महासंघ, श्री ओमवीर चौधरी, श्री साबर सिंह रौथाण, श्री मुकेश बहुगुणा, श्री चन्द्रहास सिंह, इं० अनिल सिंह पंवार, महासचिव डिप्लोमा संघ सिं०वि० श्री अजवीर सिंह रावत, श्रीमती सरिता रानी, श्री लक्ष्मण कोरंगा, श्री गौरव प्रसाद सेमवाल, श्री मयंक बिष्ट, श्री संजीव गुसांई, श्री सदा शिव भास्कर, श्री विमल जोशी, श्री संजय शर्मा, श्री अशोक राज उनियाल, श्री सुभाष देवलियाल, श्री गिरीश भूषण नौटियाल, श्री कमल मेहता, श्रीमती सुधा कुकरेती, अजीत चौहान, पंकज बडोनी, चन्द्रमोहन डोभाल, राजीव नयन पाण्डेय, अशोक पाण्डेय, अजय बैलवाल, देवेन्द्र, समरवीर सिंह बिष्ट, बच्ची सिंह बिष्ट, राकेश जोशी, राजेन्द्र रतूडी, प्रमोद कुमार, प्रशान्त सिंह, उर्मिला दिवेदी, हेमलता कजालिया, रूची पैन्यूली, प्रमोद कैन्तुरा, आदि ।