आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने गोष्ठी में जनपद प्रभारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Spread the love

देहरादून।पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार ने वीसी के माध्यम से साइबर अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु साइबर प्रशिक्षित कर्मियों को तैनात करने ,महिला अपराध एवं भूमि सम्बन्धित मामलों पर त्वरित न्यायोचित कार्यवाही करने,त्योहारों के मध्यनजर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने के निर्देश जनपद प्रभारियों को दिये।

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल अभिनव कुमार विडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से परिक्षेत्रीय गोष्ठी कर गढ़वाल परिक्षेत्र के समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने साईबर सम्बन्धी अपराधों के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत उनके शीघ्र अनावरण हेतु परिक्षेत्रीय जनपदों के प्रत्येक थानों में साईबर प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों की तैनाती ,परिक्षेत्रीय जनपदों में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी जुआ/सट्टा, अवैध खनन, अवैध कटान एवं भू-माफिया सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

गोष्ठी में उन्होंने जनपद प्रभारियों को महिला सम्बन्धी अपराधों में शत-प्रतिशत अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही बलात्कार, पोक्सो एंव एससी/एसटी एक्ट सम्बन्धी अभियोगों को निर्धारित समय सीमा मे निस्तारित करने ,सीएम हेल्पलाईन व सीपीजीआरए एमएसके माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण ,भूमि-सम्बन्धी मामलों में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच गहनता व निष्पक्ष रुप से करते हुए न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

आईजी गढ़वाल ने कहा कि आगामी त्यौहार दीपावली, गोवर्धन पूजा,भैय्यादूज, गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस तथा गुरुनानक जयन्ती के पर्वों के अवसर पर समुचित पुलिस प्रबन्ध कराते हुये सकुशल सम्पन्न कराने के साथ-साथ कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं एस0ओ0पी0 का भी अनुपालन कराया जाय।

उन्होंने कोविड -19 संक्रमण के दौरान परिक्षेत्रीय जनपदों में संक्रमित पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के उचित उपचार का प्रबन्ध कराने के साथ-साथ उनकी समस्याओं की जानकारी कर उनका भी निस्तारण की बात कही

         उक्त विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में श्री सेंथिल अबुदेई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार, सुश्री पी0 रेणुका देवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, श्री योगेन्द्र रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी, श्री यशवन्त सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली, श्री पंकज भट्ट पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री नवनीत भुल्लर पुलिस अधीक्षक जनपद रूद्रप्रयाग, श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून, सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस मुख्यालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सामाजिक मीडिया का उपयोग पर की वेबिनार आयोजित

Spread the love देहरादून।पुलिस मुख्यालय सभागार में “USING ONLINE SOCIAL MEDIA FOR NATIONAL SECURITY” विषय पर एक वेबिनार आयोजित किया । जिसका उद्घाटन पुलिस महानिदेशक अनिल के0 रतूड़ी ने किया । इसअवसर पर पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन को दो धारी तलवार बताते हुए इसके लाभ एवं […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279