श्रीनगर ।केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह(सेनि) ने एस.एस.बी. कैम्पस के कान्फ्रेस सभागार में आज चारधाम परियोजना, आल वेदर रोड़ से जुडे़ सभी कार्यदायी संस्थानों के साथ बैठक ली। उन्होने क्रमवार कार्यदायी सस्थानों से कार्य प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होने सभी कार्यदायी संस्थानों को चारधाम परियोजना के तहत किए जा रहे सभी कार्य को वर्ष 2021 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की रूकावट नही आनी चाहिए। निर्माण कार्य को लेकर कोई चीज जायज है, जिसकी जरूरत है त्वरित निस्तारित करें। जिस पर कार्यदायी संस्थानों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये, कहा कि काम नहीं रूकना चाहिए। जितना जल्दी मार्ग बनेगा उतना जल्दी चारधाम यात्रियों और लोगों को सहुलियत मिल सकेगी।
मंत्री जरनल सिंह ऋषिकेश से निरीक्षण करते हुए श्रीनगर पहुंचे जहां चारधाम परियोजना के निर्माण कार्य को लेकर कार्यदायी संस्थान एवं जिला प्रशासन के साथ बैठक की।
इस अवसर पर चीफ इं0 राष्ट्रीय राजमार्ग नोर्थ राहुल गुप्ता, चीफ इं0 क्षेत्रीय कार्यालय नोर्थ वी.एस. खेरा, अपर जिलाधिकारी डा0 एस के बरनवाल, चीफ इं0 एनएच उत्तराखण्ड लोनिवि प्रमोद कुमार सिह, एस.इं0 एनएच देहरादून ओम प्रकाश, उपजिलाधिकारी डी.एस. नेगी एवं तहसीलदार सुनील राज सहित संबंधित अधिकारी उस्थित थे।