देहरादून। लॉकडाउन में कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले सफाई कर्मियों का बीमा कराए जाने के निर्णय पर सफाई कर्मचारी आयोग ने सीएम व मेयर को आभार जताया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जयपाल वाल्मीकि ने पत्र भेजकर आग्रह किया था कि प्रदेश के समस्त सफाई कर्मचारी कोरोना महामारी काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर निरंतर प्रदेश की जनमानस को स्वच्छता मुहैया कराने में एक योद्धा के रूप में इस महामारी को हराने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
इन कर्मचारियों के जीवन की सुरक्षा के लिए बीमा पॉलिसी कराने के लिए आयोग निरंतर प्रयासरत रहा। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी करने जा रही है जिसकी शुरुआत देहरादून नगर निगम के 2000 सफाई कर्मियों की सूची शासन को भेज दी गई है जिसमें स्थाई, मोहल्ला स्वच्छता समिति, नाला गैंग, रात्रि कर्मचारी शामिल है जिसके लिए आयोग ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार प्रकट किया है, साथ ही नगर निगम देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा का भी आभार जताया है। इसी के साथ उन्होने बताया कि आयोग समय-समय पर सरकार से आग्रह करता आया है कि प्रदेश के समस्त दैनिक सफाई कर्मचारियों को नियमित करे, नियमित करने में सरकार को कहीं कोई कठिनाई आती हो तो इनको समान कार्य का समान वेतन दिया जाए जिसके लिए आयोग व प्रदेश का समस्त वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारी वर्ग मुख्यमंत्री का आभारी रहेगा।