रूद्रपुर ।अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ने जनपद के औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में कलक्ट्रेट सभागर में आवश्यक बैठक ली। उन्होने सम्बन्धितो को अपने-अपने संस्थानों में कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत 05 ये 10 प्रतिशत रैंडमली एंटीजन टैस्ट के माध्यम से जांच किये जाने के निर्देश दिये ताकि ज्ञात हो सके कम्पनी में कितने लोग संक्रमित है व समय रहते ही अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकें।
उन्होने कहा कि जांच के उपरांत शीघ्र ही जिला प्रशासन व स्वास्थ विभाग को सुचित करें। उन्होने कहा कि एंटीजन टैस्ट के लिये संस्थानों को लैब टैक्नीशियन की आवश्यकता होगी जिसके लिये वे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल एवं आरएम सिडकुल पारितोष वर्मा से समन्वय स्थापित कर सकते है। उन्होने आरएम सिडकुल को निर्देश दिये है कि वे सम्बन्धित संस्थानों के प्रतिनिधियों एवं लैब टैक्नीशियन का व्हाटसप ग्रुप बनाये व लैब टैक्नीशियनों को एनटीजन टैस्ट के सम्बन्ध में प्रशिक्षण देना भी सुनिश्चित करें। उन्होने सभी संस्थानों को समय-समय पर संस्थानों में सेनिटाइज, कर्मचारियों को मास्क, दो गज की दूरी का पालन करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि हम सबकी पहली प्राथमिकता कोरोना महामारी से बचाव की होनी चाहिये जिसके लिये सभी का सहयोग अनिवार्य है। उन्होने कहा कि अगर हम इस प्रकार की छोटी-छोटी बातो का ध्यान रखेगें तो आने वाले समय में हमे किसी भी संस्थान को बन्द करने की जरूरत नही होगी। आरएम सिडकुल पारितोष वर्मा ने बताया औद्योगिक संस्थानो मे एंटीजन टेस्ट का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जिसमे अभी तक बजाज, टाटा, नेस्ले, हल्दीराम, डाबर, टीवीएस टायर, रिद्धी सिद्धी, इमामी आदि इकाईयो मे 1500 से अधिक टैस्ट किये जा चुके है।
इस अवसर पर महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश दुर्गापाल, आरएम सिडकुल कमल किशोर, उपाध्यक्ष सिडकुल वेलफेयर एसोशिएशन शिखर सिन्हा, सहित डेल्टा, नेस्ले आदि संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।