देहरादून। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा परीक्षा यानी हाई स्कूल में पौड़ी के अनुराग बडोला और उत्तर मध्यमा यानी इंटरमीडिएट में हल्द्वानी के हर्षित जोशी ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय पौड़ी गढ़वाल के अनुराग ने 89 फीसद और श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी के हर्षित जोशी ने 93 फीसद अंक हासिल कर अपनी-अपनी कक्षा में पहला स्थान हासिल किया है।
विधानसभा में सोमवार को स्वस्तिवाचन के बीच शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने परीक्षा परिणाम घोषित किया है। इस दौरान बताया गया कि परीक्षा परिणाम पूर्व मध्यमा के लिए 957 छात्र में से 850 उपस्थित थे, जिनमें से 837 पास हुए हैं। इसके साथ ही उत्तर मध्यमा के लिए 827 छात्र में से 754 उपस्थित थे, जिनमें से 732 पास हुए हैं।
परिणाम घोषित करने के दौरान संस्कृत शिक्षा निदेशक एसपी खाली, परिषद के सचिव भूपेंद्र सिंह नेगी, उपसचिव डॉ. संजू प्रसाद ध्यानी आदि मौजूद रहे।