देहरादून। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर प्रथम पीसी गोयल मेमोरियल फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज प्रथम पीसी गोयल फोटोग्राफी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। क्लब के सभागार में परिंदे थीम पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने नगद पुरस्कार, प्रमाणपत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में संजय नेगी प्रथम, अनिल डोगरा द्वितीय और अमित शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। जबकि राजेश बड़थ्वाल व दीपक सेलवान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में क्लब के वरिष्ठ सदस्य अजय गोयल का विशेष सहयोग रहा।