देहरादून।पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने आगामी मोहर्रम, गणपति विसर्जन एवं एनफोर्समेंट के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । उन्होंने जनपद प्रभारियों को केंद्र , एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए मास्क एवं सामाजिक दूरी का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद प्रभारियों को निर्देशित कर रहें थे ।उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए 46 वीं वाहिनी PAC ऊधमसिंहनगर में तैनात प्लाटून कमांडर शिवराज सिंह राणा को श्रृद्धांजलि देते हुए सम्पूर्ण पुलिस परिवार की ओर से शोक व्यक्त किया ।
महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री अशोक कुमार ने जनपद प्रभारियों को साईबर क्राइम से सम्बन्धित शिकायतों में पीड़ित को रिलीफ देते हुए तत्काल प्राथमिक दर्ज करने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि बड़े इकोनॉमिक फ्रॉड चिट फंड आदि में भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, फायर, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कुम्भ/ पीएसी, श्री ए0पी0 अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एस0टी0एफ0 सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।