पौड़ी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से एसीएमओ डा0 रमेश कुंवर ने बताया कि जनपद में वर्तमान समय में 05 संदिग्ध रोगी आइसोलेशन में भर्ती है। जिनमें से 01 जिला अस्पताल पौड़ी, 01 बेस अस्पताल श्रीनगर, 03 रोगी पी.एच.सी. कलालघाटी कोटद्वार में भर्ती है।
अब तक जनपद से 74 लोगों के सैम्पल भेजा गया है। जिनमें से 70 सैम्पल के जांच रिपोर्ट आ गयी है तथा 4 लोगों के रिपोर्ट आने बाकी है। जिनमें से 69 लोगों रिपोर्ट निगेटिव रहा है तथा एक रोगी के कोरोना से संक्रमित रिपोर्ट आया जिसके उपचार के बाद के दोनों सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आया है।
जबकि जनपद में 45 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। जिनमें 03 गढ़वाल मण्डल विकास निगम पौडी, 05 लोगों को गढ़वाल मण्डल विकास निगम श्रीनगर, एक गढवाल मण्डल विकास निगम कण्वाश्रम कोटद्वार, 24 आयुर्वेद अस्पताल सिंबलचैड कोटद्वार तथा 12 लोगों को गढ़वाल मण्डल विकास निगम कौडिया कैम्प कोटद्वार में रखा गया है।
जनपद में 93 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
वहीं जनपद में दिनांक 06 अप्रैल 2020 तक प्रदेश के बाहर से जनपद के 1009 ग्राम पंचायतों में 11933 स्थानीय लोग स्क्रीनिंग कर, अपने गांव/घरों में पहुंच गये है, जिन्हे जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा उचित समयावधि तक क्वारंटाइन पर रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही नियत समय पर खाॅसी, जुखाम, बुखार, कफ,साॅस की तकलीफ आदि रोग की लक्षण होने पर करीब के स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आपदा कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01368-221840, तथा वार रूम कोविड 19 दूरभाष नम्बर 01368-222213, पर सूचित करने की निर्देश दी गई। जबकि ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारियो को भी क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल सूचना देने को निर्देशित की गई है।