देहरादून।31 अक्टूबर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर आज पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में ‘The image of police during COVID-19 has improved’ विषय पर एक ऑनलाइन वाद-विवाद (Debate) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देहरादून के विभिन्न स्कूल, कालेज एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्री आर के भाटिया, सेवानिवृत्त महानिदेशक, आईटीबीपी एवं श्री अजय जोशी, सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तराखण्ड उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के दौरान श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं श्री अशोक कुमार, माहनिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने भी कुछ समय अपनी उपस्थिति देकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया।
*प्रतिभागियों ने The image of police during COVID-19 has improved विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे। स्कूल वर्ग में Convent of Jesus & Mary स्कूल की छात्रा आद्या जसोला ने प्रथम, St. Thomas की छात्रा शाजिया परवीन ने द्वितीय तथा केन्द्रीय विद्यालय आईएमए की छात्रा शिवानी थपलियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। St. Joseph Academy स्कूल की छात्रा अनुश्री बुटोला को काॅनसोलेशन पुरस्कार दिया गया। कालेज एवं विश्वविद्यालय वर्ग में डीएवी कालेज के छात्र उज्जवल शर्मा ने प्रथम, एसजीआरआर कालेज की छात्रा साक्षी बडोनी ने द्वितीय तथा एसजीआरआर कालेज की ही छात्रा साक्षी कोठारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्री अशोक कुमार, माहनिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने सभी विजेताओं को बधाई दी। सभी विजेताओं को दिनांक 31 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया जाएगा।