राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पंहुचाने का काम कर रही है :मदनलाल

Spread the love

विकासनगर।राहुल प्रियंका गांधी सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल ने कहा कि राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पंहुचाने का काम कर रही है और कांग्रेस को मजबूत कर रही है। सत्ता के मद में चूर बीजेपी के लोग झूठा इतिहास युवाओं को व्हाट्सप्प पर पढ़ा रहे हैं जिसका देश को नुकसान हो रहा है। राहुल प्रियंका गाँधी सेना के कार्यकर्ता धरातल पर मेहनत करके युवाओं को भारत की समृद्ध परम्परा से अवगत करा रहे हैं।

उक्त विचार प्रदेश अध्यक्ष ने विकासनगर में तिलक भवन में प्रदेश महासचिव संगठन भास्कर चुग के संयोजन में संपन्न हुई राहुल प्रियंका गांधी सेना की पछवादून जिले की समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश एवं देश की दोनों सरकारें पूरी तरह से विफल साबित हुई हैं देश में भयंकर बेरोजगारी है जिसका कोई समाधान इन लोगों के पास नहीं है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि सेना से जुड़े कार्यकर्ताओ की सोशल मीडिया पर सक्रियता से कॉंग्रेस को ताकत मिली है।भाजपा के झूठ के माया जाल को काटने का काम राहुल प्रियंका गांधी सेना के कार्यकर्ता बहुत अच्छी तरह से कर रहे हैं.कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव संजय जैन ने कहा कि जानबूझ कर राहुल गाँधी की छवि बिगाड़ने का षड्यंत्र विफल करने का काम राहुल प्रियंका गाँधी सेना को ही करना होगा. राहुल गांधी देश में एकमात्र ऐसे नेता हैं जो इस परिस्थिति में देश को चलाने में सक्षम हैं।कांग्रेस को सत्ता की आवश्यकता नहीं है बल्कि देश को इस समय कांग्रेस की आवश्यकता है।
कार्यक्रम संयोजक एवं सेना के प्रदेश महासचिव संगठन भास्कर चुग ने कहा कि बीजेपी के लोगों की हर गलत बात का जवाब संगठन के लोग अब दे रहे हैं. विभाजन की राजनीती सफल नहीं होने दी जाएगी।
युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक राही ने कहा कि राहुल प्रियंका गाँधी सेना का एक एक कार्यकर्ता मोदी सरकार की विफलताओं को और प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार के पूर्णतया फेलियर को पूरी तरह प्रचारित और प्रसारित करेगी. अब वक़्त आ गया है कि बीजेपी के लोगों से हिसाब माँगा जाए और इस कार्य को संगठन सड़क और सोशल मीडिया दोनों जगह करेगा।

समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष शुभम भटनागर, यूथ विंग जिलाध्यक्ष वीरेश चौहान, विकासनगर ब्लॉक अध्यक्ष सचिन जोशी, सहसपुर विधानसभा अध्यक्ष सोबत सिंह सजवाण, युवा अध्यक्ष सुमित सैनी, चकराता अध्यक्ष अर्जुन सिंह तोमर, विकासनगर नगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने संगठन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की.
बैठक में कांग्रेस शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश, जया भारद्वाज, सैयद जमाल, पंकज राणा, तरुण भारद्वाज, रेशमा अंसारी, हेमंत उप्रेती, ललित कुमार, संजय रावत, कुलदीप भूषण आदि ने भी अपने विचार रखे.
समीक्षा बैठक में अमित त्यागी, जीतेन्द्र गुप्ता, गुरुदास, रहमान अली, रिंकू कन्नोजिया, मोहम्मद जावेद सलमानी, विशाल त्यागी, अंकित रावत, अशरफ अली, मुस्तकीम, जुबैर, महेंद्र मित्तल, अब्दुल मन्नान, फरमान, दिनेशराय,सुमित सैनी, प्रेम सिंह नेगी, कृपाल सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह, महेश चौहान, सुरेंद्र सिंह , अफजल बैग, वीरेश, रियाज अंसारी, अर्जुन तोमर, बलविंदर सिंह रावत, अजीम डोगरा, मोहम्मद शहजाद, सुमन कुमार, अशोक जांगड़ा, अनीता वर्मा, सोनिया जीना, नीलम कौर, रहमान, सानू अहमद सलमानी सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने अपने विचार रखे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नैनीताल में 118वां माँ नंदा देवी महोत्सव 23 अगस्त से 28 अगस्त तक मनाया जाएगा:बवाड़ी

Spread the love ललित जोशी ,उत्तरकाशीनैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में 118वां माँ नंदा देवी महोत्सव 23 अगस्त से 28 अगस्त तक मनाया जाएगा,लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर सभी धार्मिक अनुष्ठान, पूजा,इत्यादि सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर किये जायेंगे और नंदा देवी के दर्शन इस बार लाइव टेलीकास्ट द्वारा […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279