अल्मोड़ा।देवभूमि खबर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षको हेतु आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने नोडल अधिकारी प्रेक्षक को निर्देश दिये कि प्रेक्षकों के लिये आवास, भोजन, वाहन आदि की व्यवस्था यथा समय कर ली जाय। उन्होंने कहा कि उनके आगमन से पूर्व सर्किट हाउस में स्टैनोग्राफर, इंटरनेट व्यवस्था, फोन, फैक्स आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करे ले। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी को निर्देश दिये कि प्रेक्षक से सम्बन्धित सभी जानकारिया एवं उनके द्वारा यहां से भेजी जाने वाले प्रारूपों की तैयारी भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइड से प्राप्त तदनुसार व्यवस्थायें कर लें।
इससे पूर्व उन्होंने संचार विभाग के अधिकारियों से विधानसभावार कनैक्टविटी के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। उन्होेंने अधिकारियों से कहा कि बीएसएनएल से सन्र्दभित टावरों की सूची यथा शीध्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि टावर में जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कर निर्वाचन के दौरान संचार व्यवस्था बाधित न हो इसका ध्यान रखा जाय। अधिकारी आकस्मिक निरीक्षण कर टावरों की अद्यतन स्थिति जान लें। इस बैठक में नोडल अधिकारी निर्वाचन मनुज गोयल, सहायक प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम राकेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।