श्रीनगर। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर व रुद्रप्रयाग के बीच हनुमान मंदिर फरासू के पास करीब दो साल से आम राहगीर जान हथेली पर रखकर सफर कर रहे हैं,लेकिन एनएच चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माण संस्था व विभागीय अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रिंग रहा है। स्थिति इस कदर बनी हुई है कि दो साल पहले उक्त जगह पर पड़ा मलबा दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। कई बार इस स्थान पर दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं,परन्तु विभागीय अधिकारी करीब दो साल से मूक दर्शक बने हैं।
क्षेत्रीय लोगों ने एनएच चारधाम राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो सप्ताह के भीतर राजमार्ग से मलबा नहीं हटाया गया तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह नेगी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेजे ज्ञापन में कहा है कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर व रुद्रप्रयाग के बीच हनुमान मंदिर फरासू के पास सड़क पर करीब दो साल पहले चौड़ीकरण कार्य करने के दौरान पहाड़ी की खुदाई से पिछले साल बरसात में सड़क पर मलबा गिरा था। इसी मलबे के कारण विगत वर्ष उक्त स्थान पर दुर्घटना होने से एक व्यक्ति अलकनंदा नदी में समा गया था ओर गत छः माह पूर्व इसी स्थान पर ऊपर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर परखच्चे उड गए थे। इसके बावजूद भी विभाग इस स्थान से मलबा नहीं हटा रहा है। जबकि यह स्थान हर समय अति संवेदनशील डेंजर जोन में चिन्हित है। फिर भी विभागीय अधिकारी इस स्थान पर कोई ट्रीटमेंट करने के बजाय मूक दर्शक बनकर दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं। ऐसे में सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह नेगी ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो सप्ताह में उक्त स्थान से मलबा हटाने के साथ ही पहाड़ी का ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग व सरकार की होगी