देहरादून।देवभूमि खबर। उत्तरकाशी के दूरस्थ इलाके जखोल के सोमेश्वर मंदिर के प्रांगण में माता मंगला और भोले जी महाराज के पहुँचते ही सारा जखोल गांव झूम उठा। बिस्सू त्योहार के बीच माता मंगला के वहां पहुँचने पर इलाके की महिलाओं ने तांदी नृत्य किया नृत्य से अविभूत माता मंगला ने ग्रामीण महिलाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके साथ नृत्य में भाग लिया।
गुरुवार को माता मंगला ने आजादी के 70 वर्ष बाद भी स्वास्थ्य सुविधाओं से कोसों दूर जखोल क्षेत्र में पहुंचकर इलाके की कई समस्याओं का निदान किया, मांगें माताश्री द्वारा पूरी कर दी गयी। वहीं उन्होंने हंस फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने जखोल में एक डिस्पेंसरी का लोकार्पण किया जिसमें एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक मेडिकल अटेंडेंट एक एम्बुलेंस मय ड्राईवर स्थायी तौर पर रखे गए हैं। हंस फाउंडेशन द्वारा इलाके में स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने से इलाके के ग्रामीण बहुत खुश नजर आये। इस अवसर पर माता मंगला ने कहा कि हंस फाउंडेशन प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल सुविधाएँ उपलब्ध करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा उत्तराखंड सहित देश के 24 अन्य राज्यों में हंस फाउंडेशन वहां की सरकारों के साथ मिलकर अपनी सेवाएँ दे रहा है, जिसका लाभ हजारों ऐसे लोगों को मिल रहा है जहां अभी तक ये सुविधाएँ नहीं पहुँच पायी थी। उन्होंने अपने संबोधन में जखोल इलाके के सावणी गांव में बीते वर्ष हुए भीषण अग्निकांड के प्रभावितों को 25 -25 हजार रूपये देने की घोषणा की। वहीं उन्होंने जखोल इंटर कॉलेज सहित आसपास के विद्यालयों के आधुनिकीकरण हंस फाउंडेशन द्वारा किये जाने की बात भी कही। उन्होंने कहा वे जखोल के इंटर कॉलेज के विज्ञान प्रयोगशाला के लिए लैब व उपकरण उपलब्ध करवाएंगी। इस दौरान उन्होंने बर्फवारी के दौरान बिजली की सुविधा से वंचित जखोल और सावणी गांव और दूरदराज के लगभग 430 परिवारों के लिए एक-एक हंस पॉवर पैक देने की घोषणा की है। यह पावर पैक सोलर ऊर्जा से संचालित होता है और कई दिनों तक एक परिवार के लिए रोशनी दे सकता है।