रुद्रप्रयाग। जनपद के विकासखंड अगस्तमुनि के क्योंजा घाटी में एक बुजुर्ग को जंगली सूअर ने लहूलुहान कर मौत के घाट उतार डाला। जनपद रुद्रप्रयाग अगस्त्यमुनि विकासखंड के बाडव गांव 70 वर्षीय बुजुर्ग कुंदन सिंह नेगी पुत्र गमफाल सिंह जंगल में अपनी 60 बकरियों को चुगाने गए हुए थे। दोपहर करीब 2 बजे जंगली सूअर ने उन पर हमला किया जिसमें वे लहूलुहान हो गये। बचाव में चिल्लाने और शोर मचाने से आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ पहुंचे तो सुअर बुजुर्ग को छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने बुजुर्गों को आनन-फानन में गांव की तरफ लाए और अस्पताल ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे कि इतने में बुजुर्ग कुन्दन सिंह ने जंगल में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे गांव में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।