देहरादून । भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष् जे पी नड्डा ने आज अखिल भारतीय मंडल प्रशिक्षण शिविर योजना का भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय से उद्घाटन किया। वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तराखंड के महामंत्री ( संगठन) अजय कुमार, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ज्योति गैरोला सहित प्रदेश , जिला व मंडल स्तर तक के प्रशिक्षण समितियों के पदाधिकारी अपने अपने स्थानों से जुड़े।
अपने उद्घाटन सम्बोधन में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण का हमारे लिए बहुत महत्व है । भाजपा केडर आधारित व मॉस फालोइंग की पार्टी है। पार्टी के केडर स्वरूप को बनाए रखने में प्रशिक्षण का विशेष महत्व है। क्योंकि प्रशिक्षित कार्यकर्ता पार्टी के विचार को आगे बढ़ाता है ।
उनका यह भी कहना था कि प्रशिक्षण में हमें इस बात को भी ध्यान में रखना होगा कि हम जो कह रहे हैं या सीख रहे है उसे हम जीवन में भी उतारे । क्योंकि यदि हम ऐसा नहीं करते तो प्रशिक्षण का कोई फायदा नहीं। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में हर समय सीखने की प्रवृत्ति का होना चाहिए। यदि कोई यह सोचे कि उसने सब सीख लिया है तो उसका विकास वहीं रुक जाता है।
प. दीन दयाल उपाध्याय जी को याद करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि वे विचारक , संगठनकर्त्ता व नेतृत्व क्षमाता के व्यक्ति थे। उन्होंने हमें अंत्योदय का दर्शन दिया और यही सिद्धांत आज हम सबका साथ , सबका विकास व सबका विश्वास के रूप में अपना रहे हैं। देश में श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद राजनीति स्वरूप बदला है और अब समाज को विभाजित करने की राजनीति के स्थान पर विकास की राजनीति के रही है ।
समारोह में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष, सह महा मंत्री (संगठन) बी सतीश, महेश चंद्र शर्मा ने भी विचार रखे।