सौंग बांध परियोजना से निर्माण के लिए सड़क सिंचाई विभाग को हस्तांतरित की मिली स्वीकृति

Spread the love

देहरादून। सौंग बांध परियोजना से निर्माण के लिए मालदेवता -हिलांसवाली रगड़गांव घुत्तु सड़क सिंचाई विभाग को हस्तांतरित किए जाने की स्वीकृति शासन से मिल गई है। सौंग नदी पर बनने वाली इस परियोजना से कुल 275 परिवार और 10.641 हैक्टेयर भूमि प्रभावित होंगे। मुख्य सचिव ने पुनर्वास नीति के तहत प्रभावितों के लिए उचित व्यवस्था करने के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में सौंग बांध पेयजल योजना के सम्बन्ध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सौंग बांध परियोजना के निर्माण के लिए मालदेवता-हिलांसवाली रगड़गांव घुत्तु सड़क, जो वर्तमान में अस्थाई खण्ड लोनिवि ऋषिकेश द्वारा लगभग 07 किमी निर्मित है, को सिंचाई विभाग को हस्तान्तरित किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक के दौरान सौंग बांध पेयजल परियोजना के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हेतु नीति का ड्राफ्ट भी प्रस्तुत किया गया।

बैठक में बताया गया कि सौंग बांध पेयजल परियोजना, सौंग नदी पर मालदेवता से 10 किमी अपस्ट्रीम में सौंदणा गांव में प्रस्तावित है। परियोजना की प्रस्तावित लागत 1580 करोड़ है। सौंग बांध की ऊंचाई 130.60 मीटर एवं लम्बाई 225 मीटर होगी। इससे निर्मित होने वाली झील की लम्बाई 3.5 किमी तथा धारण क्षमता 264 लाख घनमीटर होगी। सौंग बंाध पेयजल परियोजना से देहरादून नगर की 10 लाख की जनसंख्या को वर्ष 2051 तक 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
परियोजना से पेयजल आपूर्ति के बाद भूजल दोहन में कमी आएगी। जिसके फलस्वरूप नलकूपों के निर्माण, अनुरक्षण एवं संचालन में कमी के साथ ही इनके संचालन में विघुत व्यय में भी कमी आएगी। बताया गया कि परियोजना के निर्माण से कुल 275 परिवार एवं 10.641 हैक्टेयर भूमि प्रभावित होगी। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पुनर्वास नीति में परियोजना से प्रभावित परिवारों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि देहरादूनवासियों को इस योजना का लाभ ससमय मिल सके इसके लिए परियोजना को धरातल पर लाने हेतु शीघ्रअतिशीघ्र प्रयास किए जाएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

इस अवसर पर सचिव नितेश झा, श्रीमती सौजन्या एवं सुशील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिवेंद्र कैबिनेट में 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर

Spread the love देहरादून। त्रिवेंद्र कैबिनेट की बैठक में 29 मामलों में चर्चा हुई जिसमें से 27 बिंदुओं पर कैबिनेट की मुहर लगी ।सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में मंत्री परिषद ने कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा कर कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई। […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279