देहरादून।मसूरी विधायक गणेश जोशी ने राजपुर के जीआरडी काॅलेज से पौड़ी के लिए, 4 बसों को रवाना किया। इन 4 बसों के माध्यम से पौड़ी जनपद के 113 लोगों को देहरादून से भेजा गया है। विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद देहरादून और पौड़ी प्रशासन के मध्य वार्ता के उपरान्त सभी लोगों की चिकित्सकीय परीक्षण के बाद, अपने-अपने घरों के लिए भेज दिया गया है। विधायक जोशी ने बताया कि इसमें अधिकांश विद्यार्थी थे। उन्होंने बताया कि सभी लोगों के लिए भोजन के पैकेट एवं पानी की व्यवस्था भी की गयी।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजपुर अशोक राठौर, पूर्व पार्षद मंजीत रावत, दीपक अरोड़ा, विशाल कुल्हान आदि उपस्थित रहे।
विधायक गणेश जोशी ने बताया कि शनिवार को मोदी किचन के माध्यम से मसूरी विधानसभा क्षेत्र के डोभालवाला में 350 पैकेट, राजपुर में 1700 पैकेट, मसूरी में 800 पैकेट, गढ़ी कैंट 600 पैकेट एवं जाखन में 1600 पैकेट भोजन का वितरण किया गया। विधायक जोशी ने बताया कि मोदी किचन के माध्यम से अब तक दो लाख पचास हजार लोगों को भोजन प्रदान किया जा चुका है।