देहरादून।सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून नेआज 31 वें दिन 300 खाने के पैकेट हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी के माध्यम से वितरित किए ।आज समिति को सहयोग करने के लिए एनआईआईटी श्रीनगर में कार्यरत हर्रावाला देहरादून निवासी श्री विकास चौहान ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में रुपए 5001 का सहयोग किया समिति श्री विकास चौहान जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करती है और बाबा केदार से उनके सुखमय जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना कर करती है ऐसे युवाओं के द्वारा ही समिति का यह अभियान लगातार निरंतर चल रहा है
अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट सचिव श्री गजेंद्र भंडारी उपाध्यक्ष श्री कैलाश तिवारी क्षेत्रीय पार्षद श्री विमल उनियाल मंत्री श्री सुबोध मेंठानी प्रचार सचिव श्री सोहन सिंह रौतेला श्री पुष्कर सिंह गुसाईं श्री कैलाश रमोला श्री आशीष गुसाईं श्री दीपक काला श्री नितिन मिश्रा श्री दीपक रावत श्री विनोद पुंडीर श्री कुलानंद पोखरियाल श्री आर्यन रावत श्री अनिल गोसाई आदि उपस्थित थे