सलाहकार समिति की बैठक में जिला अधिकारी ने दिये निर्देश

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में समपन्न हुई। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने निर्देश दिये कि युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग, चिकित्सा विभाग, वन विभाग, आपदा प्रबन्धन से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमो का आयोजन करना सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रमो के आयोजन की सूचना मुख्य विकास अधिकारी को अवश्य उपलब्ध कराई जाये ताकि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियो को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए निर्देशित कर सकें। श्री गर्ब्याल ने निर्देश दिये कि प्रत्येक विकासखण्ड में तैनात युवा वॉलेंटियर को खण्ड विकास अधिकारी के निर्देशन में कार्य करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में नेहरू युवा केन्द्र की वार्षिक कार्य योजना पर वितृत चर्चा हुई। बैठ में जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया द्वारा समिति के सदस्यो को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष में 06 फोकस एरिया के अर्न्तगत 12 नियमित कार्यक्रमो का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत युवाओ में क्षमता विकास एवं स्वरोजगार के कार्यक्रमो से जोड़ने, कोविड-19 महॉमारी हेतु जागरूकता कार्यक्रमेां का आयोजन एवं टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग, ग्रामीण क्षेत्रो में आपदा प्रबन्धन दलो का गठन एवं आपदा प्रबन्धन की जानकारी व सहयोग, युवाओ को सकारात्मक जीवन शैली, फिट इण्डिया मूवमेन्ट कार्यक्रम के अर्न्तगत खेलकूद, पदयात्रा, व्यायाम, योगा, आदि करने हेतु प्रेरित करना,स्वच्छ गॉव- हरित गॉव के अर्न्तगत पौधारोपण, स्वच्छता हेतु युवाओ को प्रेरित करना व जल जागरण अभियान के अन्तर्गत युवाओ को जल बचाने, पेयजल श्रोतो के रखरखाव आदि के लिऐं प्रेरित करना है।

बेैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर धिल्डियाल, नायब सूबेदार लक्ष्मण सिंह, एन0सी0सी0 जयभान सिंह, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, जिला सेवायोजन अधिकारी सुश्री प्रियंका गड़िया, जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी सहित विजय लक्ष्मी थापा, मोहित कुमार, हेमन्त सिंह बिष्ट,दीपक मेहरा, डा0 डी0के0टम्टा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देवेन्द्र कोटलिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा सरकार के लंबे चौड़े बड़े-बड़े दावों के बावजूद जजरेट की समस्या आज भी जस की तस: भास्कर चुग

Spread the love देहरादून।राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि भाजपा सरकार के लंबे चौड़े बड़े-बड़े दावों के बावजूद जजरेट की समस्या आज भी जस की तस है मउन्होंने कहा कि जजरेट एक ऐसा स्थान है कि जहां पर पिछले कई सालों से बरसात […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279