देहरादून।राजपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान परअवैध रूप से सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।अभियुक्त के विरुद्ध जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष राजपुर अशोक राठौर ने बताता की विगत कुछ दिनों से थाना पुलिस को सूत्रों के माध्यम से सूचना मिल रही थी कि थाना छेत्र के कांठ बंगला बस्ती के पास कुछ लोग अवैध रूप से सट्टे की खाईबाड़ी कर नवयुवको को जुए के धंधे में लगा रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना स्तर से एक टीम गठित की गई टीम द्वारा ऐसे व्यक्तियों के संबंध में आवश्यक जानकारी व सूत्रों को एक्टिवेट किया गया । रात्रि को सूत्रों के माध्यम से जनकारी मिली कि एक व्यक्ति चाल गांव पर सार्वजनिक रूप से सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है,।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति दिलबहार मय सट्टा पर्ची,सट्टे से अर्जित 1670 रुपये नगद नगदी, कॉपी पेन आदि के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है, करीब 3-4 महीने से सट्टे की खाईबाड़ी का काम कर रहा है,अन्य सट्टा खेलने व खिलाने वालो के संबंध में जानकारी दी गयी हैं, प्राप्त तथ्यों का गहनता से परीक्षण/विश्लेषण कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। यह पूर्व में भी दो बार आवकारी अधिनियम में बंद हो चुका है, शराब का काम छोड़ कर सट्टे की खाईबाड़ी में लग गया, इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण व कोई सुधार न आने के कारण उक्त अभियुक्त के विरुद्ध गुंडा अधिनियम की कार्यवाही कर जिला बदर कराया जाएगा।