उत्तरकाशी ।कोरोना वायरस एवं बदलते मौसम में इन्फ्लूएंजा के लक्षणों सूखी खांसी एवं बुखार से ग्रसित व्यक्तियों का बृहद रूप से प्रत्येक घर-घर जाकर सर्वेक्षण दल द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि कोविड -19 को देखते हुए जनपद में विदेशों एवं अन्य राज्यों के प्रवासी स्थानीय नागरिक अपने मूल निवास पैतृक ग्रामों में लौटे हैं। बदलते मौसम के कारण इन्फ्लूएंजा के लक्षणों सूखी खांसी एवं बुखार एवं कोरोना संक्रमण के सम्बंध में जनपद के सभी गांवों का डोर टू डोर सर्वेक्षण किया जायेगा।
सर्वेक्षण दल में प्रत्येक ग्राम में ग्रामीण स्तरीय टीम बनाई गई है जिसमें ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं स्थानीय विद्यालय का एक अध्यापक को शामिल किया गया है इन्फ्लूएंजा के लक्षण सुखी खांसी एवं बुखार से ग्रसित व्यक्तियों का भौतिक सर्वेक्षण कर रिपोर्ट को निर्धारित प्रारूप में भरकर जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण दल प्रत्येक घर-घर जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं सतर्कता के लिए भी जागरूक करेगी। साथ ही बाहर से आएँ लोगों को सामाजिक दूरी व होम क्वारन्टीन के नियमों का भी शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।