विशाल भारद्वाज, हरिद्वार
हरिद्वार।लाल ढांग क्षेत्र में भ्रमण को आयी समाज सेविका डॉक्टर जानकी नौटियाल ने क्षेत्र की महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें आत्मनिर्भर बनने और सशक्त समाज में महिलाओं की भागीदारी को लेकर चर्चा की।
डॉक्टर जानकी नौटियाल ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में सही शिक्षा व्यवस्था ना होने के कारण महिलाओं की दशा दयनीय हो गई है ! ग्रामीण क्षेत्रों में महिला पिछड़ेपन का मुख्य कारण सही एवं पूर्ण शिक्षा का प्रबंध ना होना है ! गांवो में ज्यादातर पुरुष अपनी जिंदगी का एकमात्र लक्ष्य यह मानते हैं कि उन्हें सिर्फ दो वक्त की रोजी-रोटी का जुगाड़ करना है ।ऐसे माहौल में महिला सशक्तिकरण की उम्मीद कैसे की जा सकती है! महिलाओं को जरूरत है कि वह अपनी क्षमताओं पहचाने और प्रयास करें कि वह अपने परिवार के साथ साथ देश और समाज के विकास के प्रति भी अपनी भूमिका को निभा सकें ।उन्होंने बताया सरकार को भी ज्यादा से ज्यादा योजना महिलाओं के विकास के लिए चलानी चाहिए यह बदलाव तभी संभव है जब सारा समाज एक साथ खड़े होकर संकरात्मक रूप से काम करें, महिलाओं का स्तर बेहतर बनाने के लिए घर व समाज की सोच का प्रगतिशील होना आवश्यक है।