ऋषिकेश। लॉकडाउन के चलते अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। लेकिन देशभर में करीब 10 राज्यों को बिजली सप्लाई करने वाली टिहरी बांध परियोजना पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। परियोजना के अधिशासी निदेशक विनय बडोनी ने बताया कि परियोजना में मांग के हिसाब से बिजली का उत्पादन किया जाता है। मांग घटने और बढ़ने से परियोजना पर कोई असर नहीं पड़ता है।उन्होंने बताया कि उनको एनआरएलडीसी अपना शिड्यूल देता है जिसमे 15 -15 मिनट का ब्लॉक दिया जाता है। हम अपनी क्षमता एनआरएलडीसी को बताते है उसके अनुसार बिजली का उत्पादन किया जाता है। उन्होंने बताया कि हमारे पास पर्याप्त पानी है 740 मीटर पर रोका जाता उसके सापेक्ष 773 मीटर पानी उपलब्ध है । गत वर्ष अप्रैल में 11 मिलियन यूनिट की मांग आयी थी जिसके क्रम में इस साल 7 मिलियन यूनिट की मांग आयी है जिसको इन नजर से देखा जा रहा है।उन्होंने बताया कि हमे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। हमारे पास पर्याप्त पानी है जिससे आगे मांग के अनुसार बिजली का उत्पादन किया जा सकता है ।उन्होंने बताया कि कोटेश्वर में एक मशीन लगातार चलती रहती है जिसके माध्यम से पानी छोड़ा जाता है।जिससे सिचाईं और अन्य कार्य किये जाते है।