देहरादून। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन ने अपने निर्धारित कार्यक्रम 10 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल यात्रा को लेकर कार्य योजना बनाते हुए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो० के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता के आवास पर 10 अगस्त कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई।बैठक में कार्ययोजना पर बातचीत के बाद सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
उत्तराखंड स्कूल वैन ऐसो० के प्रदेश अध्यक्ष श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि लगातार सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के बाद भी वैन संचालको की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस प्रकार की बेरुखी रखेगी तो एसोसिएशन को लंबी लडाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा।