
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भारत सरकार के प्रगति पोर्टल विषय पर पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), भारत सरकार, देहरादून द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड में संचालित विभिन्न केंद्रीय परियोजनाओं की प्रगति और निगरानी व्यवस्था की विस्तृत जानकारी पत्रकारों को दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि परियोजनाओं, योजनाओं एवं जन शिकायतों की त्वरित समीक्षा और प्रभावी समाधान के उद्देश्य से प्रो-एक्टिव एंड टाइमली इम्प्लीमेंटेशन (PRAGATI) पोर्टल का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत लॉन्च किया गया यह पोर्टल देशभर में संचालित प्रमुख सरकारी योजनाओं की नियमित निगरानी करता है तथा दर्ज समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके परिणामस्वरूप विकास योजनाएं तेजी से धरातल पर उतर रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश में इंफ्रास्ट्रक्चर, परिवहन, रेलवे, आईटी, स्वास्थ्य सेवाओं और हवाई सेवाओं से जुड़ी योजनाओं में अभूतपूर्व प्रगति हुई है। उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में 3.50 लाख करोड़ रुपये के कुल निवेश वाली 42 परियोजनाओं की निगरानी की जा रही है। इनमें से 1.22 लाख करोड़ रुपये की लागत वाले 15 हाई-वैल्यू प्रोजेक्ट्स का रिव्यू प्रगति मैकेनिज्म के अंतर्गत किया जा रहा है। अब तक इनमें से 10 परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी हैं, जबकि 32 परियोजनाओं पर कार्य तेजी से प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जो 32 परियोजनाएं अंडर इम्प्लीमेंटेशन हैं, उनमें से 12 परियोजनाएं प्रगति पोर्टल के माध्यम से मॉनिटर की जा रही हैं। इन परियोजनाओं में सड़क एवं राजमार्ग की 19, आईटी/आईटीईएस की 3, ऊर्जा उत्पादन की 3, रेलवे की 2, तथा कृषि, उद्योग-वाणिज्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, अपशिष्ट और जल प्रबंधन से संबंधित एक-एक परियोजना शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चारधाम सड़क परियोजना जैसी बड़ी योजनाओं पर तेजी से कार्य हुआ है। इसी क्रम में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन देश की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो पर्वतीय क्षेत्रों से होते हुए सुदूरवर्ती इलाकों तक पहुंच सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का बड़ा हिस्सा पूरा हो चुका है और इसके पूर्ण होने के बाद पर्यटन, चारधाम यात्रा तथा क्षेत्र की सामरिक दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व होगा। मानसून के दौरान मार्ग अवरुद्ध होने से होने वाली समस्याएं भी कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन पहुंचने से काफी हद तक समाप्त हो जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से ऋषिकेश, हरिद्वार, मसूरी, धनोल्टी और देहरादून आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को बड़ा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण जल विद्युत परियोजनाओं पर भी तेजी से कार्य चल रहा है, जिनकी नियमित समीक्षा भारत सरकार के प्रगति पोर्टल के माध्यम से की जा रही है।
भागीरथी इको-सेंसिटिव ज़ोन के कारण जल विद्युत परियोजनाओं में आ रही बाधाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर इन समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में आधुनिक बुनियादी ढांचे के विकास और आर्थिक प्रगति को नई गति देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा ‘पूंजीगत निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना (SASCI) 2025-26’ के अंतर्गत उत्तराखण्ड को ₹734 करोड़ की अतिरिक्त ऋण राशि तथा शहरी क्षेत्रों में भूमि सुधार के लिए ₹25 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में SASCI योजना के तहत उत्तराखण्ड को केंद्र सरकार से प्राप्त कुल सहायता राशि ₹1,806.49 करोड़ तक पहुंच गई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह वित्तीय सहायता प्रधानमंत्री की प्रेरणा से इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने और ‘विकसित उत्तराखण्ड’ के विजन को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी।

