देहरादून।अगले सप्ताह से बैंक कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगने से बैंको में काम काज रहेगा बाधित। आगामी चुनाव के मद्देनजर बैंक कर्मचारीओ अधिकारियो कि बड़ी संख्या में चुनाव ड्यूटी लगाने के कारण आगामी सोमवार से चकराता विधानसभा छेत्र के लिए 8 तारीख को प्रशिक्षण व 9 तारीख को चुनाव पार्टियों के साथ रवाना होंगी व अन्य स्थानों के लिए भी 9 तारीख सेचुनाव समाप्ति तक12 को बेलेट पेपर जमा करने के बाद 13 व 14 तारीख को बैंको में अवकाश है।बैंक यूनियन नेता जगमोहन मेहंदीरत्ता ने बताया कि कई बैंको में एक दो जनों को छोड़कर सभी कर्मचारीओ कि चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है जिसके कारण एटीएम कि सेवाएं भी बाधित होने के आसार है ।उन्होंने बताया कि कई बैंको कि शाखाओ में आने वाले दिनों में चुनाव के कारण शाखा में कैश व अन्य काम नही हो पायेगा । उन्होंने कहा कि प्रशासन ने कई विभागो में कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी कम संख्या में लगाई गई है उनकी जगह बैंक कर्मियो की कम ड्यूटी लगाई जाती तो परेशानी कम होती। मेहंदीरत्ता ने जनता से अपील से कि वह अपने बहुत जरूरी कार्य जल्द निपटा ले जिससे परेशानी से बचा जा सके।