उत्तरकाशी मोरी में अवैध अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

उत्तरकाशी। जिले के मोरी क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस ने बीते रात्रि एक विशेष कार्रवाई को अंजाम दिया।

मोरी थाना प्रभारी श्री रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में, मोरी पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मोरी-सांकरी रोड पर स्थित गैच्वाण गांव के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रखी। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने सक्रिय होकर त्वरित कार्रवाई की और आरोपी लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 864 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, इस अफीम की कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी लक्ष्मण सिंह की पहचान ग्राम सावणी, मोरी उत्तरकाशी के निवासी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना मोरी में NDPS Act (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) की धारा 8/17 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो मादक पदार्थों की तस्करी और उसके कब्जे से संबंधित है।

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा इस तरह की सफल कार्यवाही से क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन -2025 के तहत भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि राज्य को नशामुक्त बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजपा नेता रोहित कुमार के नेतृत्व में सरिता आर्या से महिलाओं ने की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का आश्वासन

Spread the love रिपोर्ट। ललित जोशी/ हर्षित जोशी। नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल के ब्रेसाइड क्षेत्र में स्थानीय विधायक सरिता आर्या से भाजपा नेता रोहित कुमार के नेतृत्व में महिलाओं ने मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने महिलाओं की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और बताया कि नगर पालिका चुनाव […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279